बुधवार के दिन गणपति को प्रसन्न करने के 8 सरल उपाय – 8 simple ways to please ganpati on wednesday

You are currently viewing बुधवार के दिन गणपति को प्रसन्न करने के 8 सरल उपाय – 8 simple ways to please ganpati on wednesday
बुधवार के दिन गणपति को प्रसन्न करने के 8 सरल उपाय - 8 simple ways to please ganpati on wednesday

बुधवार के दिन भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है. भगवान गणेश जी  का किसी भी पूजन व शुभ कार्य में विशेष महत्व है. मान्यता है कि गणेश जी के बिना कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं होता और इसलिए सबसे पहले उनकी पूजा की जाती है. बुधवार के दिन गणपति जी का व्रत रखने के साथ विधि-विधान से पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि इस दिन जो व्यक्ति भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करता है बप्पा उसके सभी कष्ट हर लेते लेते हैं और उसकी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. चलिए जानते हैं कि बुधवार के दिन  कौन से उपाय करना शुभ होता है.

गणपति जी को प्रसन्न करने के उपाय : 

1- बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर गणेश जी को गुड़ का भोग लगाएं. ऐसा करने से गणपति के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होगी, जिससे घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी.

2- गणपति जी की पूजा के समय 21 दुर्वा जरूर चढ़ाएं. ऐसा करने से गणेश जी जल्दी प्रसन्न होते हैं.

3- बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं. इससे आर्थिक उन्नति के साथ भगवान की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में आने वाली हर समस्या से छुटकारा मिलेगा.

4- बुधवार के दिन मां दुर्गा की आराधना करें. इसके अलावा नियमित रूप से ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ मंत्र का जाप 108 बार जरूर करें.बुध दोष से मुक्ति मिलेगी.

5- आज के दिन भगवान श्री गणेश के मस्तक में सिंदूर लगाएं फिर इसके बाद अपने माथे में लगाएं. इससे आपको हर काम में सफलता मिलेगी.

6- बुधवार के दिन कनिष्ठा उंगली में पन्ना धारण करें. ऐसा करने से अगर कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है,तो वह मजबूत होगी. इसे धारण करने से पहले ज्योतिष से जरूर सलाह लें.

7- बुधवार के दिन ऊँ गं गणपतये नम:’, या श्री गणेशाय नम:’ इस मंत्र का जाप अवश्य करें.इससे आपके जीवन में आने वाले सभी संकट दूर होंगे.

8-अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो आज किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हरी मूंग या फिर हरे रंग के वस्त्र का दान करें,इससे आपको लाभ मिलेगा.

 

बुधवार के दिन गणपति को प्रसन्न करने के 8 सरल उपाय – 8 simple ways to please ganpati on wednesday