माँ चिंतपूर्णी के VVIP दर्शन के लिए लगेगी 1100 रुपए की पर्ची – 1100 rupees will be charged for VVIP darshan of maa chintpurni.

You are currently viewing माँ चिंतपूर्णी के VVIP दर्शन के लिए लगेगी 1100 रुपए की पर्ची – 1100 rupees will be charged for VVIP darshan of maa chintpurni.
माँ चिंतपूर्णी के VVIP दर्शन के लिए लगेगी 1100 रुपए की पर्ची - 1100 rupees will be charged for VVIP darshan of maa chintpurni.

हिमाचल प्रदेश और देशभर में प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में विशेष दर्शन करने के लिए मंगलवार से शुल्क की व्यवस्था की गई है। चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट ने 1100 रुपए की पर्ची कटवाने वाले VVIP के लिए अलग कतार की व्यवस्था की है। इस शुल्क में 5 लोगों को एंट्री दी जाएगी,मंदिर ट्रस्ट ने 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए एक अटेंडेंट के साथ चलने पर 50 रुपए का शुल्क लगाया है। तीसरी श्रेणी में दिव्यांगों को भी एक अटेंडेंट के साथ 50 रुपए देने होंगे। वहीं आम श्रद्धालु पहले की तरह मुफ्त में दर्शन कर सकेंगे।मंत्री, विधायकों और सांसदों के लिए दर्शन निशुल्क रखा गया है। इनकी कोई पर्ची नहीं काटी जाएगी। हालांकि दर्शन के लिए इन्हें भी अलग VVIP लाइन में खड़ा किया जाएगा।

चिंतपूर्णी के लिए देशभर से श्रद्धालु दर्शन को पहुंचते हैं। यहां पर खासकर नवरात्र के दौरान दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कई कई घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में VVIP के आने से श्रद्धालुओं का इंतजार और बढ़ जाता है।SDM विवेक महाजन ने बताया कि नई व्यवस्था को ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। एक दिन में सिर्फ 500 पास बनाकर VVIP को दर्शन की अनुमति दी जाएगी, ताकि पंक्ति व्यवस्था प्रभावित न हो। उन्होंने कहा VVIP श्रद्धालुओं को मंदिर न्यास की ओर से बाबा श्री माई दास सदन में बने वेटिंग हॉल में बैठने की व्यवस्था की गई है। वहां से इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट के माध्यम से मंदिर की लिफ्ट तक ले जाया जाएगा और वहां लिफ्ट के माध्यम से दर्शन करवाएं जाएंगे।

 

माँ चिंतपूर्णी के VVIP दर्शन के लिए लगेगी 1100 रुपए की पर्ची –

1100 rupees will be charged for VVIP darshan of maa chintpurni.